Fri. Nov 1st, 2024

अभियान में लापरवाही:अभियान में लापरवाही पर ग्राम विकास अधिकारियाें काे 17 सीसीए का नाेटिस

बांसवाड़ा प्रशासन गांवाें के संग अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला परिषद ने कुंडला खुर्द के ग्राम विकास अधिकारी मनमोहन शर्मा, उपला घंटाला के मणिलाल कटारा को 17 सीसीए का नाेटिस दिया है। जारी आरोप पत्र में बताया कि मनमोहन शर्मा को 25 अक्टूबर को उपला घंटाला में आयोजित शिविर व उससे पहले तैयारी को लेकर ग्राम विकास अधिकारी नियुक्त किया था।

लेकिन सरकार की मंशा अनुसार गांव में प्री कैंप में पंचायत की आबादी भूमि पर बरसों से निवासरत लोगों को पट्‌टे जारी करने की प्रक्रिया नहीं की और न ही शिविर में पट्‌टों का वितरण भी नहीं किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी संतोषजनक नहीं मिली। वहीं वीडीओ मणिलाल कटारा पर भी पट्‌टे जारी नहीं करने व आवास योजना में 12 लोगों को दूसरी व तीसरी किश्त जारी नहीं की थी।

इस पर जिला परिषद ने दोनों को नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा पंचायत समिति बांसवाड़ा की सहायक विकास अधिकारी स़शीला पारगी को भी अभियान में लोगों को मॉनिटरिंग के अभाव में लोगों को पट्‌टे और आवास योजना की किश्तें जारी करने को लेकर नोटिस दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *