Sat. Nov 2nd, 2024

कला महाविद्यालय में मतगणना कल सुबह 9 बजे से:कलेक्टर और एडीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

अलवर पंचायत समिति सदस्याें व जिला परिषद सदस्याें के लिए हुए चुनाव की मतगणना 29 अक्टूबर काे सुबह 9 बजे से अलवर के कला काॅलेज में शुरू हाेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाड़िया ने बुधवार को कला कॉलेज पहुंचकर मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्हाेंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वाहनों के प्रवेश एवं प्रत्यार्शियों एवं उनके अभिकर्ताओं को प्रवेश उनका प्रवेश कार्ड देखकर ही दिया जाए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था स्थल, जेल के चौराहे एवं महाविद्यालय परिसर में आवश्यक अनुरूप पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि महाविद्यालय परिसर में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमत व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं दिया जाए।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, भूप्रबंध अधिकारी अशोक सांखला, राजस्व अपील अधिकारी हरिराम मीना तथा समस्त उपखण्ड अधिकारी, नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारी तथा पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इधर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रथम राकेश कुमार ने बुधवार को जिला परिषद में पहुंचकर जिला प्रमुख एवं उप जिला प्रमुख पद के मतदान एवं मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एडीएम द्वितीय वन्दना खोरवाल, एडीएम सिटी सुनीता पंकज, एएसपी मुख्यालय सरिता सिंह, अधीक्षक अभियन्ता श्रीराम मीना उपस्थित रहे। एडीएम ने सुबह प्रताप ऑडिटाेरियम पहुंचकर मतणगना दल के अधिकारियाें काे कर्मचारियाें काे निर्देश दिए।

यह रहेगी वाहन पार्किंग व्यवस्था :
​​​​​​​
 पर्यवेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के वाहन की पार्किंग स्थल व्यवस्था प्रवेश द्वार नंबर 2 से भूगोल विभाग के सामने, रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर, मतगणना व्यवस्था में नियुक्त कार्मिकों, मीडिया के वाहनों के लिए प्रवेश द्वार नंबर 1 से खेल मैदान में एवं चुनाव प्रत्याशी के वाहन, गणन अभिकर्ताओं के वाहन प्रवेश द्वार 3 से दशहर मैदान में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *