भारत और न्यूजीलैंड: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी भिड़ंत, बोल्ट-रोहित पर रहेंगी नजरें
आईसीसी टी20 विश्व कप में (ICC T20 WC) भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ आगामी 31 अक्टूबर को होगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और अब दोनों की नजरें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में बने रहने पर होंगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन पहले मुकाबले में हार मिलने के बाद टीम की उम्मीदों को झटका लगा है. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पास वापसी करने का अच्छा मौका है. हम आपको बताएंगे कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में किन खिलाड़ियों पर सभी की नजर होगी.
रोहित शर्मा और ट्रेंट बोल्ट
भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के बीच आगामी मुकाबले में बड़ी जंग देखने को मिलेगी. आईपीएल में दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे हैं और दोनों को एक दूसरे की ताकत और कमजोरियों के बारे में पता है. पिछले कुछ समय से रोहित बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने फ्लॉप नजर आ रहे हैं. पिछले मैच में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने रोहित को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ रोहित कैसी बल्लेबाजी करेंगे.
जसप्रीत बुमराह और केन विलियमसन
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को रोकने की चुनौती होगी. एक तरफ जहां बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए, जबकि विलियमसन ने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए 25 रनों का योगदान दिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह और विलियमसन के बीच गेंद और बल्ले की जंग देखने को मिल सकती है.
विराट कोहली और ईश सोढ़ी
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले लंबे समय से लेग स्पिनर को खेलने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 57 रनों की शानदार पारी खेली थी. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी भी इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने पाकिस्तान केे खिलाफ दो विकेट हासिल किए थे. ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि विराट कोहली के बल्ले को खामोश रखा जाए.
केएल राहुल का आईपीएल 2021 में काफी शानदार प्रदर्शन रहा, लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. केएल राहुल के सामने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी की बड़ी चुनौती होगी. साउदी इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं और केएल राहुल को बड़ा स्कोर करने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच भी रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है.