सोनिया ने देश के नाम अपने संदेश में करोड़ों लोगों के धैर्य एवं संयम के लिए किया धन्यवाद
देश में जारी कोरोना संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज देश के नाम एक संदेश दिया। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने परीक्षा की इस घड़ी में देश के लोगों के धैर्य और संयम की सराहना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कोरोना संकट में डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी देशभक्ति कोई नहीं है।
श्रीमती सोनिया गांधी ने आगे कहा कि हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को हरा देंगे। सोनिया ने देश के नाम अपने संदेश में करोड़ों लोगों के धैर्य एवं संयम के लिए उनका धन्यवाद भी किया
सोनिया ने की लोगों को अनाज उपलब्ध कराने की मांग
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा।सोनिया ने इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना संकट को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले लाभार्थियों को सितंबर तक प्रति व्यक्ति हर महीने 10 किलोग्राम अनाज दिया जाए। सोनिया ने मांग की कि सरकार द्वारा मुश्किल में घिरे उन लोगों को भी यह राहत प्रदान की जाए जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।
सोनिया ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध की इस घड़ी में सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी नागरिक के सामने भुखमरी का संकट पैदा ना हो। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण देश में लाखों गरीब लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। यह बहुत दुखद है, क्योंकि देश के पास बहुत ज्यादा अन्न भंडार है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए लोगों को अनाज मुफ्त में मुहैया कराया जाना चाहिए। दरअसल, सरकार ने पहले ही अप्रैल से जून तक प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम अनाज देने का फैसला किया है।