काॅलेज में मिली अव्यवस्था:विधायक संदीप शर्मा ने काॅमर्स काॅलेज का किया निरीक्षण, लाइब्रेरी में धूल से सनी मिली पुस्तकें
कोटा गवर्नमेंट काॅमर्स काॅलेज में गुरुवार काे विधायक संदीप शर्मा ने विजिट कर लाइब्रेरी से लेकर ऑडिटाेरियम, खेल मैदान सहित अन्य स्थितियाें का जायजा लिया। लाइब्रेरी में धूल से सनी पुस्तकें देखी ताे नाराजगी जताई। प्रिंसिपल डाॅ. संगीता सुनेजा काे हिदायत दी। वहीं, दूसरी ओर जेडीबी काॅमर्स काॅलेज के लिए जमीन आवंटन के मामले काे भी विधायक ने गंभीरता से लिया।
साथ ही छह कराेड़ की लागत से यहां कैंपस में बनने वाले काॅलेज भवन की जमीन संबंधित चर्चा की। काॅलेज विकास समिति की मीटिंग में भी उन्हाेंने भाग लिया। उन्होंने यहां लाइब्रेरी में नियमित लाइब्रेरियन, बुक लिफ्टर एवं पुस्तकों की व्यवस्था करने के लिए कहा। शर्मा ने कहा कि काॅलेज में स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा का मंदिर है।
जहां वे अपने भविष्य का निर्माण करने के लिए आते हैं। लेकिन, सुविधाओं के अभाव में उनको खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस काॅलेज में 4 हज़ार स्टूडेंट्स हैं। यह काॅलेज मात्र 6 व्याख्याताओं के भरोसे चल रहा है। उन्हाेंने काॅलेज में 36 खाली पदों काे अभी तक संविदा व्याख्याता नहीं लगाने पर काॅलेज प्रशासन की लापरवाही को बताया।