Fri. Nov 22nd, 2024

छात्रों के लिए बड़ी खबर, अधिकारियों को प्रोफाईल का पंजीयन कराने के निर्देश

भोपाल ।  MP में सितंबर-अक्टूबर 2021 से सभी कक्षाओं के स्कूलों (MP School Reopen) को सावधानी पूर्वक और नियमों का पालन करते हुए खोल दिया गया है। वही जिला स्तर पर कलेक्टरों द्वारा बैठकें ली जा रही है और छात्रों, छात्रवृत्ति और प्रोफाइल अपडेट संबंधित निर्देश जारी किए जा रहे है।इसी कड़ी में नीमच कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों के पोर्टल पर प्रोफाईल का पंजीयन करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए है।इसके पहले बड़वानी कलेक्टर ने स्कूल में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का वेतन और इन्क्रीमेंट रोकने और सागर संभागायुक्त ने स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) की बैठक में शिक्षा पोर्टल पर नामाकंन कराने के DEO को निर्देश दिए थे।

नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल (Neemuch Collector Mayank Agarwal)की अध्यक्षता ने आदिम जाति कल्याण, पिछडा वर्ग, NRLM, जिला रोजगार, उद्योग विभाग की बैठक में जिला संयोजक को निर्देश दिए कि एमपी.टास पोर्टल (mp tas portal) पर अजा जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्रोफाईल के पंजीयन (Registration of student profiles) का कार्य तेजी से पूर्ण करवाये। स्कूलों में बने जाति प्रमाण पत्रों की सूची तैयार कर, संबंधित SDM को प्रदान करें और उन विद्यार्थियों के डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी करवाये।

इसके अलावा कलेक्टर ने अजा जनजाति बस्ती विकास संबंधी स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अप्रारम्भ कार्यो को तत्काल प्रारंभ करवाये और निर्माणाधीन कार्यो को तेजी से पूर्ण करवाये।जिला रोजगार कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर जिला रोजगार अधिकारी की 1 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी जिला पंचायत CEO को दिए। कलेक्टर ने जिला रोजगार अधिकारी को महाप्रबंधक उद्योग, परियोजना अधिकारी, ARLS से समन्वय कर दीपावली बाद जिला स्तर पर वृहद रोजगार मेला (job fair) आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *