प्रशासन शहरों के संग शिविर:अतिक्रमण की शिकायत मिलते ही दक्षिण निगम ने टीम भेजकर हटवाया
कोटा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दक्षिण नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर 11, 12 व 13 का शिविर सेक्टर कार्यालय, विज्ञाननगर में आयोजित किया गया। आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने धारा-69ए के अन्तर्गत पत्रावलियों प्राप्त कर पट्टा जारी करने की कार्यवाही के साथ-साथ लीज डीड, स्ट्रीप लैण्ड, भूमि उपविभाजन व संयुक्तिकरण, भू-उपयोग परिवर्तन व अन्य राजकीय विभागों से संबंधित विभिन्न सम्पादित किए जाने वाले कार्याें की जानकारी दी।
पार्षद ने आयुक्त को मौके पर अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया गया जिसका आयुक्त द्वारा अतिक्रमण टीम को भेजकर निस्तारण किया। नाली पटान की समस्या मिलने पर उसका भी समाधान किया। कचरा न उठाने पर टिपर संवेदकों को मौके पर ही समस्या से अवगत कराकर पाबंद किया गया। इस मौके पर शिविर में पार्षद गिर्राज महावर, दिलीप सिंह, शमा परवीन, साहिब हुसैन, रविन्द्र सिंह यादव, सपना वर्मा, कैम्प प्रभारी विजय अग्निहोत्री, मोहन मीणा, धनराज मीणा, पटवारी उपस्थित रहे।
नयापुरा में यूआईटी का शिविर आज भी लगेगा
यूआईटी द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत न्यास के तरणताल परिसर नयापुरा में 26, 27 एवं 28 अक्टूबर को लगाया जा रहे शिविर शुक्रवार 29 अक्टूबर को भी यथावत जारी रहेगा। न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कैम्प अब शुक्रवार 29 अक्टूबर को भी यथावत जारी रहेगा।