Sat. Nov 23rd, 2024

ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका: श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, फॉर्म में लौटे डेविड वॉर्नर

टी20 विश्व कप के सुपर 12 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. कंगारू टीम ने आज श्रीलंका को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह रही कि सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने सिर्फ 42 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 65 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इससे पहले गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जेम्पा ने दो-दो विकेट लिए.

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 17 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर (65) के अलावा कप्तान आरोन फिंच ने 37 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 70 रन जोड़े.

वहीं अंत में स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस नाबाद रहे. स्मिथ ने एक चौके की मदद से 26 गेंदो में 28 और स्टोइनिस ने दो चौके और एक छक्के की मदद से सिर्फ सात गेंदो में नाबाद 16 रन बनाए. वहीं ग्लेन मैक्सवेल पांच रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने पावर प्ले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 53 रन बनाए. इस दौरान तीसरे ओवर में पथुम निसानका (7) को कमिंस ने आउट कर दिया. इसके बाद चरिथ असलंका ने चार चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए तो कुसल परेरा ने भी चार चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 44 गेंदों में 63 रन जोड़े. इसके बाद दोंनों ही जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *