Wed. Apr 30th, 2025

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- 4-0 से ऑस्ट्रेलिया जीतेगा एशेज़ सीरीज़

टी20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एशेज़ सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने 2021 एशेज़ सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से पटखनी देगी. उन्होंने यह बात सेन रेडियो स्टेशन से बातचीत में कही.

हालांकि, वॉर्नर ने माना की भले ही यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी, लेकिन इसके बावजूद यह एक चुनौतीपूर्ण सीरीज होने जा रही है. उन्होंने कहा, “यह सीरीज चुनौतीपूर्ण होने जा रही है. ग्लेन मैक्ग्रा को 5-0 से प्यार था. लेकिन मैं मौसम को देखते हुए 4-0 से टीम की जीत के साथ जाऊंगा.”

गौरतलब है कि वॉर्नर इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, और इसीलिए हाल ही में दुबई में हुए आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से छह मैचों में उनको बैठना पड़ा था. वहीं टी20 विश्व कप में भी अभी तक उनका बल्ला खामोश रहा है.

दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भविष्यवाणी की है कि टीम एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में विरोधी टीम को धूल चटा देगी. बता दें कि 8 दिसंबर को एशेज़ सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

 

पहला टेस्ट- 08-12 दिसंबर (ब्रिस्बेन)

 

दूसरा टेस्ट- 16-20 दिसंबर (एडिलेड)

 

तीसरा टेस्ट- 26-30 दिसंबर (मेलबर्न)

 

चौथा टेस्ट- 05-09 जनवरी (सिडनी)

 

पांचवां टेस्ट- 14-18 जनवरी (पर्थ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *