ग्रामीण ओलंपिक खेल:50 हजार पंजीयन, नवलगढ़, उदयपुरवाटी व खेतड़ी पंचायत सबसे आगे
झुंझुनूं नवंबर में हाेने वाले राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए जिले के 50 हजार से ज्यादा खिलाड़ियाें ने पंजीकरण कराया है। अभी भी पंजीयन के लिए चार दिन और बाकी है। पंजीकरण कराने में नवलगढ़, उदयपुरवाटी और खेतड़ी पंचायत समिति के खिलाड़ी आगे रहे हैं। इतने खिलाड़ियाें का पंजीकरण हाेने के बाद भी जिला तय लक्ष्य का 50 फीसदी भी पूरा नहीं कर पाया है।
जिसकाे देखते हुए कलेक्टर ने 31 अक्टूबर तक खिलाड़ियाें के पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। बुधवार काे जारी आंकड़ाें के अनुसार जिले में 50168 खिलाड़ियाें का पंजीकरण हाे चुका है। इसमें सर्वाधिक पंजीकरण नवलगढ़ पंचायत समिति में 8286 हुए हैं। जिले में 981 राजस्व गांवाें के 109872 खिलाड़ियाें का पंजीकरण हाेना है।
जिसमें अभी तक महज 45.66 फीसदी रजिस्ट्रेशन ही हाे पाया है। कबड्डी में सर्वाधिक 19276 पंजीकरण हुए हैं। इसके बाद टेनिस बाॅल क्रिकेट में 14150, शूटिंग वाॅलीबाॅल में 1078, खाे-खाे में 5606, वाॅलीबाॅल में 8607 और हाॅकी में 1034 पंजीकरण हुए हैं।
नवलगढ़ टाॅप और सिंघाना फिसड्डी :
ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए अब तक हुए पंजीकरण में नवलगढ़ टाॅप पर चल रहा है। इसके उलट सिंघाना रजिस्ट्रेशन में सबसे पीछे है। जिले में 11 पंचायत समितियाें में नवलगढ़ में 8286, उदयपुरवाटी में 6945, खेतड़ी में 6314, चिड़ावा में 4460, पिलानी में 4417, झुंझुनूं में 3881, अलसीसर में 3367, मंडावा में 3379, सूरजगढ़ में 3238, बुहाना में 3114 और सिंघाना में 2450 खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
ग्रामीण ओलंपिक खेल पोस्टर का विमाेचन
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए जिले के पाेस्टर का बुधवार काे विमाेचन हुआ। कलेक्टर यूडी खान ने पोस्टर का विमोचन किया। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए जिले में उत्साह दिख रहा है। इसकाे लेकर पंजीकरण भी हाे रहे है। 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते है। अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। कलेक्टर ने इस मौके पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर इन खेलों में भाग लेने की अपील भी की।