Sun. Nov 24th, 2024

प्रशासन शहरो के संग अभियान:दक्षिण निगम के शिविर में पट्टाें के लिए 100 आवेदन आए

कोटा दक्षिण नगर निगम ने प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत शुक्रवार काे वार्ड नंबर 11, 12 व 13 का शिविर विज्ञाननगर में आयोजित किया। आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि शिविर में धारा 69-ए के अन्तर्गत आवेदन लेकर पट्टा जारी करने की कार्रवाई की। साथद ही लीज डीड, स्ट्रीप लैण्ड, भूमि उपविभाजन व संयुक्तिकरण, भू-उपयोग परिवर्तन व अन्य राजकीय विभागों से संबंधित विभिन्न कार्य किए गए।

अभी तक पट्टो के लिए धारा 69ए में ऑनलाइन पट्टे के लिए 2 आवेदन सहित कुल 40 आवेदन, नाम हस्तांतरण के 151, भवन निर्माण फ्री होल्ड आवेदन 1, इन्द्रा क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन कुल 1205, में से 671 आवेदन स्वीकृत, 413 ऑब्जेक्शन, 116 पेंडिंग, 5 रिजेक्ट, 427 को कॉलिंग करके बुलाया गया, 163 आवेदक उपस्थित हुए। कच्ची बस्ती में पट्टा चाहने के लिए 2 आवेदन, स्टेट ग्रांट मे तहत शुक्रवार काे 2 आवेदन सहित अभी तक 100 आवेदन आए।

उत्तर निगम ने जारी किए 35 पट्टे

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत उत्तर नगर निगम का शिविर गुरूवार को कुन्हाडी स्थित संत तुकाराम भवन में आयोजित किया गया। जिसमें 35 आवासीय पट्टे जारी कर विभिन्न योजनाओं में शिविर में आए हुए नागरिकों को लाभ प्रदान किए गए। डीएलबी निदेशक दीपक नंदी ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्डवार अभियान में दिए जाने वाले आवासीय पट्टों को सूचीबद्ध कर लोगों को शिविर में ही पट्टा आंवाटन से संबंधित दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर पट्टा वितरित करें।

यूआईटी का शिविर 30 अक्टूबर को भी

यूआईटी द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत तरणताल परिसर नयापुरा में आयोजित शिविर शनिवार 30 अक्टूबर को भी यथावत जारी रहेगा। न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कैम्प अब शनिवार 30 अक्टूबर को भी यथावत जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *