लापरवाही पर 7 निलंबित, 5 कर्मचारियों को नोटिस, 2 बर्खास्त, अधिकारियों पर जुर्माना
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP News) में लापरवाही पर मंडला में 2 पटवारियों, बालाघाट में एक कर्मचारी, नरसिंहपुर में 2 शिक्षकों, अलीराजपुर में एएससीओ और बुरहानपुर में सहायक ग्रेड-3 को निलंबित कर दिया गया है। वही बड़वानी में 4 परियोजना अधिकारियों और भिंड में एक प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा मंडला में 2 रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त कर दी गई है।दमोह में सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों पर जुर्माना ठोका गया है।
मण्डला में अग्रिम कुमार प्रभारी एसडीएम (mandla sdm) घुघरी ने तहसील घुघरी जिला मंडला में पदस्थ हल्का पटवारी मनोज मार्को को 2 माह से लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित होने एवं उनके विरूद्ध दर्ज FIR के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया गया है।निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय उपतहसील नायब तहसीलदार मोहगांव नियत किया गया है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।वही हल्का पटवारी अमित पन्ना को भी EOW द्वारा 25 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते हुए पकड़ाये जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय उपतहसील नायब तहसीलदार मोहगांव नियत किया गया है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।