Sat. Nov 23rd, 2024

टेरर फंडिंग और आतंकियों की मदद करने के मामले में एनआईए ने आठ संदिग्धों को लिया हिरासत में

श्रीनगर। टेरर फंडिंग और आतंकियों की मदद करने के मामले में शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छह जिलों में छापेमारी कर आठ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए सभी लोग आतंकियों के मददगार एवं लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अलबदर से संबंधित हैं। यह सभी आतंकियों को हथियार से लेकर इनके ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था भी करते रहे हैं। एनआईए को पहले में सूचना मिली थी कि घाटी में कुछ जगहों पर लोग आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं।
पिछले तीन दिनों में एनआईए ने यह दूसरी बार छापेमारी की है। जिन आठ ठिकानों पर छापे मारे गए हैं उनमें कश्मीर घाटी के बारामुला और श्रीनगर जिले शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह छापे जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने से जुड़े हुए हैं। इनमें कुछ ऐसे आतंकी भी शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में कश्मीरी पंडितों और प्रवासी नागरिकों की हत्याओं में शामिल रहे हैं। एनआईए ने इसके तहत ओपन एफआईआर भी दर्ज की है जो हमलों में संदिग्ध पाया जाता है उसे इस एफआईआर के अंतर्गत लाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार आतंकी फियाज अहमद को एनआईए ने वीरवार को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उसके घर पर छापेमारी की गई। एनआईए के छापों से संबंधित मामला नई दिल्ली में दर्ज हैं। उसके बाद जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। एनआईए ने आतंकियों के मददगारों के ठिकानों से कुछ लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किया है।
इससे पहले बुधवार को भी एनआईए ने जम्मू और कश्मीर के सात जिलों में जमात-ए-इस्लामी टेरर फडिंग मामले में 17 जगहों पर छापेमारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *