महुवा MLA ने मंडावर अस्पताल को एंबुलेंस व डिजिटल एक्स-रे मशीन सौंपी तो दौसा MLA ने किया साईकिल वितरण
दौसा महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने शनिवार को मंडावर अस्पताल को कई सौगातें दीं। विधायक ने मरीजों की सुविधा के लिए एमएलए फंड से एंबुलेंस व डिजिटल एक्स-रे मशीन की पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर अस्पताल प्रशासन को सौंपी। इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को उस समय पर इलाज मिल सके इसके लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। एंबुलेंस से गंभीर मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में सुविधा मिलेगी तो डिजिटल एक्सरे मशीन लगने से लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके बाद विधायक ने सीत व हुडला गांव में भी कई कार्यक्रमों में शिरकत कर विकास कार्यों की घोषणा की।
MLA ने साइकिल वितरित की
इधर, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल व सैथल स्कूल में आयोजित साइकिल वितरण समारोह में शिरकत की। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साइकिल व स्कूटी वितरण की योजनाएं चला रही है इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस ने अपने शासनकाल में अनेकों कंपनियां शुरू कीं लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद उन्हें बेचा जा रहा है। सरकारी कंपनियों को बेचकर प्राइवेटाइजेशन किया जा रहा है जिससे रोजगार खत्म हो रहे हैं। इस दौरान विधायक ने दौसा व सैथल स्कूल में 500 से ज्यादा बालिकाओं को साइकिल वितरित की।