Sat. Nov 16th, 2024

प्रशासन गांवों के संग अभियान:जिन कैंपों में प्रगति कम रही, वहां फाॅलाेअप शिविर लगाएं:कलेक्टर

जैसलमेर कलेक्टर आशीष मोदी ने राजस्व एवं ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित कर ग्रामीणजनों को भरपूर लाभ दें एवं राहत प्रदान कराएं। उन्होंने राज्य औसत से अधिक विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की प्रगति अर्जित करने पर विशेष जोर दिया।

कलेक्टर मोदी ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में एडीएम हरिसिंह मीना के साथ ही उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिले में अब तक संपन्न हो चुके शिविरों की प्रगति की जानकारी ली एवं जिन विभागों की प्रगति कम रही उन्हें निर्देश दिए कि वे उनके विभाग की प्रगति लाने में विशेष प्रयास करें।

उन्होंने राजस्व के मामले में उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे शिविर के दौरान सहमति के अधिक से अधिक बंटवारे के मामलों के साथ ही खाता शुद्धिकरण के प्रकरण में विशेष प्रगति लाने, शत प्रतिशत सरकारी संस्थानों के भूमि का सीमाज्ञान पत्थरगढ़ी करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपनिवेशन विभाग के अधिकारी को गैर खातेदारी के अधिकार के प्रकरण शिविरों में प्रमुखता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जिन कैम्पों में प्रगति कम रही हैं वहां पर फोलोअप कैम्प लगवाकर प्रगति अर्जित करवाएं।

कलेक्टर ने शिविर प्रभारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर के दौरान गाडिया लौहारों, घुमंतु जाति के परिवारों को आवासीय पट्टे विशेष रुप से जारी करने के साथ ही इस कार्य को मिशन मोड में करने पर बल दिया ताकि ऐसे पात्रा परिवारों को आवासीय पट़्टों का लाभ हो।

उन्होंने शिविर के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में ग्रामीणों को उसके लाभों के बा रें में जानकारी देने के साथ ही सभी पात्रा परिवारों को योजना से जुड़वाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में पेंशन के पात्रा एवं पालनहार योजना के पात्रा कोई भी वंचित नहीं रहे, इसके लिए ग्राम विकास अधिकारियों एवं पटवारियों को पाबंद किया जाकर शत प्रतिशत पात्रा लोगों को योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए।

एडीएम हरिसिंह मीना ने अभियान को और अधिक प्रभावी बनाकर ग्रामीण जनों को इसके माध्यम से लाभांवित करने पर विशेष जोर दिया एवं कहा कि शिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी जितनी अधिक रुचि से कार्य करेगे उतना ही शिविर ग्रामीणों के लिए राहत दायी सिद्ध होगा। बैठक में उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, राजेश कुमार, दिनेश विश्नोई, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवर मल रेगर व उपायुक्त उपनिवेश जब्बरसिंह ने अपने अपने शिविरों की प्रगति पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *