Sat. Nov 16th, 2024

जल जीवन मिशन:जल जीवन मिशन में 756 गांवों में घर-घर में होंगे नल कनेक्शन

सवाई माधोपुर जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के सीईओ उत्तम सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत सन 2024 तक प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाने के लक्ष्य में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ ने कहा कि जिले में 756 गांवों में जल योजनाओं के माध्यम से घर घर नल कनेक्शन किए जाने हैं। इस वर्ष मिशन के तहत 57 हजार से अधिक टेप कनेक्शन का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। जिले में 382 गांवों के लिए 314 जल योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। इसमें से 298 गांवों की 253 जल योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति जारी कर ली गई है।

इनमें से 165 गांवों की 145 जल योजनाओं के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। इनसे 46 हजार 160 नल कनेक्शन जारी किए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने ग्राम कार्ययोजना के एक्शन प्लान को आईएसए के माध्यम से बनाने एवं ग्राम सभाओं में अनुमोदित करवाने के संबंध में भी निर्देश दिए। सीईओ ने शेष गांवों की डीपीआर शीघ्र तैयार कर स्वीकृति के लिए भिजवाने के निर्देश दिए, जिससे सभी गांवों के लोगों को नल कनेक्शन के माध्यम से 2024 तक आवश्यक रूप से नल कनेक्शन से पेयजल आपूर्ति हो सके। एसई पीएचईडी ने बताया कि 732 गांवों में वीडब्ल्यूएससी का गठन हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *