Tue. Dec 24th, 2024

दिल्ली, भावनगर और मुंबई की ट्रेनों में सुविधा:तीन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

कोटा त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन तथा भावनगर-आसनसोल रेलगाड़ियों में दोनों दिशाओं में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए तीनों ट्रेनों में उनके प्रारंभिक स्टेशन से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। गाड़ी संख्या 02941 भावनगर-आसनसोल में 2 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक की अवधि में शयनयान श्रेणी का एक कोच अतिरिक्त लगाया जा रहा है।

वापसी में गाड़ी संख्या 02942 आसनसोल-भावनगर में 4 नवंबर से 24 नवंबर तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। गाड़ी संख्या 02951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच 1 और 2 नवंबर को लगाया जाएगा। वापसी में गाड़ी संख्या 02952 में भी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच, 1 से 3 नवंबर की अवधि में लगाया जाएगा। गाड़ी संख्या 02953 मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन में 1 तथा 2 नवंबर को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा। वापसी में गाड़ी संख्या 02954 में 2 तथा 3 नवंबर को 2 दिन तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *