Thu. May 1st, 2025

शिविर का निरीक्षण:विधायक ने किया शिविर का निरीक्षण, बांटे पट्टे

दौसा विधायक जीआर खटाणा ने भांडेडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिरकत की। विधायक ने कहा कि लोगों के कामों में कोई अधिकारी कोताई नहीं बरते। वही विधायक खटाणा ने जनता की समस्याओं को सुनकर मौके पर समाधान करवाया। विधायक ने पट्टे भी वितरित किए। कहा कि प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान से गरीब जनता के काम एक ही जाजम पर पूरे हो जाएंगे। लोगों को इधर -उधर नही भटकना पड़ेगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी इस पुनीत कार्य मे बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरते व लोगों के काम शीघ्रता से करें जिससे सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिल सके। विधायक खटाणा ने सभी अधिकारियों की टेबल पर जाकर उनके कार्यो के बारे में जानकारी ली। बांदीकुई प्रधान सुनीता खूंटला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *