Sat. Nov 16th, 2024

प्रशासन गावों के संग शिविर:ग्रामीणों को वितरण किए 91 पट‌्टे

दौसा ग्राम पंचायत सिण्डोली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन गावों के संग शिविर हुआ। इसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढकर भाग लिया। शिविर प्रभारी संजय कुमार गोरा, प्रधान प्रहलाद मीणा, सरपंच बद्रीनारायण मीना, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.राजपाल मीणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में ग्रामीणों को 91 नि:शुल्क पट्टे वितरित किए। राजस्व विभाग की ओर से ग्रामीणों के 250 नामांतरण खोले, 11 सहमति बंटवारा, 60 नकल, 210 प्रमाणपत्र, 216 शुद्धिकरण, 13 ग्रामीणों के पेंशल चालू करवाई, 4 जोब कार्डजारी किए।एसडीएम व शिविर प्रभारी सजय गोरा ने ग्रामीणों की शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारी को बुलाकर ग्रामीणों की समस्या को तुरंत हल कराया। जन्म 2, मृत्यु 2, पंजीयन, वृद्वावस्था पेंशन व विधवा पेंशन 6, श्रमिक कार्ड 18 अप्लाई किए। बिजली बोर्ड ने ग्रामीणों के 6 नए कनेक्शन जारी किए।

ग्रामविकास अधिकारी कैलाश चन्द्र गुर्जर, रामदयाल शर्मा कनिष्ठ सहायक, विमला शर्मा सुरेशचन्द, सहायक कृषि अधिकारी कुंडल बाबूलाल मीणा, गिरदावर बाबूलाल राकेश कुमार मीणा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ.विजेता सिंह, कुंडल सीएचसी के डॉ.मनीष बापी, चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुभाष गुर्जर मौजूद रहे।कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को उपजिला कलेक्टर संजय कुमार गोरा, दौसा प्रधान प्रहलाद नारायण मीणा व खंड विकास अधिकारी नाहर सिंह मीणा ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *