Sat. Nov 16th, 2024

प्रशासन गांवो के संग अभियान:पुहानिया शिविर में चितौसा के ग्रामीणों ने की सड़क की मांग, 71 पट्‌टे भी बांटे

सिंघाना पुहानिया में राउमा विद्यालय परिसर में मंगलवार को प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहरसिंह चौधरी की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अशोक सिंह शेखावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीईओ जवाहर सिंह से चितौसा से पुहानियां तक तीन किलोमीटर सड़क बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत हैडक्वार्टर तक आने के लिए चितौसा गांव से पुहानियां तक तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी हाेती है।

सीईओ जवाहरसिंह ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर जल्द से जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। विकास अधिकारी दारासिंह ने बताया कि शिविर में 71 लोगों को पट्टे वितरित किए गए। 37 नामाकरण, 25 खाता शुद्धीकरणा, 25 खाता विभाजन, 2 रास्तो के प्रकरण, 72 प्रतिलिपि, 23 जाति मृल प्रकरण, 2 पालनहार सहित संबंधित विभागों के कार्य किए गए। जन सुनवाई के दौरान चितौसा निवासी रोहिताश पुत्र गणपतराम यादव ने पुहानियां में पशु चिकित्सालय केंद्र के लिए अपनी भूमि में से 0.50 हैक्टर भूमि निशुल्क दान की।

शिविर में नायब तहसीदार रूपचंद मीणा, सरपंच अनिता देवी, बिल्लू सेठ, सहायक विकास अधिकारी बाबूलाल जोरसिया, अशोक कुमार, पशुचिकित्सक डॉ.दिनेश डिल्लन, सहायक मंजू, डॉ. दिनेश यादव सांवलोद, विद्युत विभाग के एईएन आजाद सिंह अहलावत, जेईएन राहुल कुमार, पूर्व प्रधान चौधरी हरपाल सिंह राव, जगदीश गुर्जर पूर्व सरपंच गुजरवास, सुनील झाझड़िया महराना, सुनील कुमार ठोठवाल जलजीवन योजना, अनीश कुमार, एडीओं दयानंद गढ़वाल, ग्रामसेवक रामकुमार मीणा, प्रकाशचंद शर्मा, ऑपरेटर मनोज सैनी सहित संबधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *