भारत निर्वाचन आयोग:पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नियंत्रण कक्ष स्थापित
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के अन्तर्गत फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 नवम्बर 2021 से चलाया जा रहा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम धौलपुर भारती भारद्वाज ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय धौलपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष 5 जनवरी 2022 तक प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक कार्य करेगा तथा नियंत्रण कक्ष में कनिष्ठ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय संजू को लगाया जाता है। कनिष्ठ सहायक संजू के अवकाश के दौरान अध्यापक सुरेशचन्द महावर कार्य करेगें। नियंत्रण कक्ष राजकीय अवकाशों में आयोजित ग्राम एवं वार्ड सभा 13 व 20 नवम्बर 2021 एवं विशेष अभियान 14 व 21 नवम्बर 2021 को भी कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 05642-220025 रहेगा।