उत्तराखंड परिवहन निगम की त्योहारी सीजन में बल्ले-बल्ले, बनाया ढाई करोड़ कमाई का रिकार्ड
उत्तराखंड परिवहन (रोडवेज) ने दीपावली के त्योहारी सीजन में पहली बार ढाई करोड़ की कमाई का रिकार्ड बनाया। अब तक त्योहारी सीजन में रोडवेज की अधिकतम कमाई सवा दो करोड़ रुपये थी। इस बार भाईदूज के अगले दिन यानी रविवार को रोडवेज ने ढाई करोड़ की कमाई कर पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए। कोरोना काल में हुई इस आमदनी से रोडवेज अधिकारियों और कर्मचारियों की बांछे खिल गई हैं। इसके अलावा दीपावली के त्योहारी सीजन में रोडवेज ने रोजाना दो करोड़ रुपये की औसत कमाई की। जबकि पिछली दीपावली के सीजन में आय का यह आंकड़ा पौने दो करोड़ रुपये पर सिमटा था
सोमवार को परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया कि त्योहारी सीजन के 10 दिनों में बसों में भीड़भाड़ का ग्राफ एकदम से बढ़ गया था। इसके लिए अधिक भीड़ वाले मार्गों पर अधिक बसों का संचालन किया गया। खासकर दिल्ली मार्ग पर बसों के फेरों में खासा इजाफा किया गया। हालांकि इसके साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रों में आने-जाने वाले लोग की सुविधा का भी बखूबी ख्याल रखा गया। त्योहारी सीजन में यात्रियों का ग्राफ एकदम से बढ़ जाने के बाद भी हर यात्री को उसके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए निगम प्रतिबद्ध रहा
यही वजह है कि त्योहारी सीजन के सात दिनों में रोडवेज ने करीब 13 करोड़ रुपये की रिकार्ड आय अर्जित की। वहीं, पिछले साल दीपावली पर्व के दिनों में परिवहन निगम को 10 करोड़ रुपये की ही आय प्राप्त हुई थी। पिछले साल कम कमाई का कारण कोरोना का दुष्प्रभाव और सार्वजनिक यात्री वाहनों में लागू बंदिशें भी थीं। प्रबंध निदेशक अभिषेक रुहेला ने इसका श्रेय निगम के सभी कार्मिकों की अथक मेहनत को दिया है। सामान्य दिनों में रोडवेज की अधिकतम कमाई सवा करोड़ रुपये के आसपास रहती है।
इस तरह रहा कमाई का रिकार्ड
दो नवंबर, 1.93 करोड़
तीन नवंबर, 2.13 करोड़
चार नवंबर, 2.09 करोड़
पांच नवंबर, 1.11 करोड़
छह नवंबर, 1.63 करोड़
सात नवंबर, 1.96 करोड़
आठ नवंबर, 2.50 करोड़