एसके हॉस्पिटल का निरीक्षण:एडीएम ने मरीजों और परिजनों ने जानी समस्या,साफ-सफाई,पार्किंग और लाइटिंग में सुधार करने को कहा
सीकर के कल्याण राजकीय अस्पताल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने सोमवार रात निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की। अस्पताल में साफ-सफाई, लाइटिंग की समस्या सामने आई। एडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को 7 दिन में व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए निर्देश दिए। अस्पताल के वार्डों के बीच बने पार्क का भी निरीक्षण किया। एडीएम पार्क में गए तो अंधेरा था। एडीएम ने तीन दिन में पार्क में पर्याप्त रोशनी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पीएमओ महेंद्र खीचड़ और नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई भी साथ थे।
एडीएम मीणा ने बताया कि एसके अस्पताल की व्यवस्था देखने के लिए पीएमओ महेंद्र खीचड़ और नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई के साथ अस्पताल का दौरा किया। मीणा ने कहा कि पिछले दिनों डेंगू मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई थी। जिसके चलते अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ाई गई। धीरे-धीरे अब मरीजों की संख्या में कमी के साथ ही इन बेड को हटाया जा रहा है। एडीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ- सफाई, पार्किंग और लाइटिंग की समस्या सामने आई है। जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई है।