Sat. Nov 16th, 2024

घर-घर जल संबंध में विशेष मॉनीटरिंग:सीईओ ने जल जीवन मिशन की विशेष मॉनीटरिंग के निर्देश दिए

चूरू जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने कहा है कि जलदाय विभाग के अधिकारी घर-घर जल संबंध में विशेष मॉनीटरिंग करते हुए जल्द से जल्द लक्ष्य प्राप्ति की ओर ध्यान दें, ताकि सरकार मंशा के मुताबिक लोगों को बेहतर पेयजल सेवाओं का लाभ मिले।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन तहत घर-घर जल संबंध प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं को तत्काल शुरू कराएं और अधूरे कार्यों को गति देकर तत्काल पूर्ण करें।

ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के खाते खुलवाने को लेकर उन्होंने कहा कि संबंधित ब्लॉक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच व सचिवों से संपर्क कर खाते खुलवाएं तथा जल व स्वच्छता समितियों को प्रभावी बनाएं। जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता जेआर नायक तथा अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट राममूर्ति चौधरी ने अब तक की प्रगति

से अवगत कराया। इस दौरान उप वन संरक्षक राकेश दुलार, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, एचआरडी सलाहकार राजूराम शर्मा, कपिल भाटी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *