शहरों के संग अभियान:प्रशासन शहरों के संग अभियान के शुभारंभ में जनप्रतिनिधियों काे नहीं दी सूचना : श्वेता
अलवर विधानसभा चुनाव में शहर विधानसभा से प्रत्याशी रही श्वेता सैनी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के शुभारंभ पर अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों की अवहेलना करने का आराेप लगाया है। सैनी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ “प्रशासन शहरों के संग अभियान” का अलवर शहर में शुभारंभ किया गया।
सरकार के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान कितना महत्वपूर्ण है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर अभियान में भाग लेकर आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित कर पट्टे दिलाने का आग्रह किया है। लेकिन विडंबना देखिए इसके विपरीत जिला प्रशासन अलवर, नगर विकास न्यास, अलवर एवं नगर परिषद, अलवर के निरंकुश, निष्क्रिय एवं हठधर्मी अधिकारियों की उदासीन कार्यशैली की वजह से किसी भी जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अभियान के शुभारंभ एवं उद्घाटन की सूचना तक नहीं दी गई है।
तीन बड़े विभाग के अधिकारियों की वजह से आमजन अपने लाभ से वंचित होता है एवं अभियान की सफलता पर सन्देह होता है। इस मामले में मुख्यमंत्री, स्वायत्त शासन मंत्री को पत्र लिखकर जिला प्रशासन की कार्यशैली के बारे में बताया जाएगा जिससे तरह की अवहेलना भविष्य में नहीं हाे।