जीत के साथ खत्म हुई विराट कोहली की टी20 Cricket में कप्तानी पारी, टी-20 में यह है उनका सक्सेस रेट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार रात को खेला गया इंडिया-नामीबिया मुकाबला बतौर कप्तान विराट कोहली का आखिरी टी-20 मैच रहा. टीम इंडिया ने इस मैच को 9 विकेट से जीतकर कोहली की कप्तानी का अंत जीत के साथ किया. कप्तान कोहली के नेतृत्व में यह टीम इंडिया की टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 30वीं जीत थी.
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का सक्सेस रेट 64%
कोहली टीम इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं. धोनी ने साल 2016 में टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 50 मैच खेले. इनमें 30 जीत और 16 हार के साथ टीम इंडिया की जीत का सक्सेस रेट 64% रहा.
बतौर कप्तान दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने के मामले में भी विराट बतौर कप्तान दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं. विराट ने 50 मैचों की 47 पारियों में 47.57 की औसत से 1570 रन बनाए हैं. पहले स्थान पर ऑस्ट्रिलयाई कप्तान एरॉन फिंच काबिज हैं.
एक कप्तान के तौर पर विराट का प्रदर्शन ठीक ही रहा लेकिन उनके लिए सबसे बुरी बात यह रही कि वे अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके. 2017 में चैंपियंस ट्राफी, 2019 में वनडे वर्ल्ड कप, 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप में टीम इंडिया खाली हाथ लौटी थी. कप्तान के रूप में टी-20 वर्ल्ड कप में उनके पास यह मौका था लेकिन अपने शुरुआती 2 मुकाबले हारकर उन्होंने यह मौका गंवा दिया.
कप्तान के तौर पर विराट का टेस्ट और वनडे रिकॉर्ड
टेस्ट मैचों में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 65 में से 38 मुकाबले जीते हैं. यहां उनका सक्सेस रेट 58% रहा है. बतौर कप्तान उन्होंने टेस्ट मैचों में 56 की औसत से 5667 रन बनाए हैं. कप्तान के तौर पर वनडे में भी उनका प्रदर्शन बुरा नहीं रहा है. उन्होंने 95 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया को 65 मैचों में जीत दिलाई है. इन मुकाबलों में उन्होंने 72 की औसत से 5449 रन बनाए हैं