Sat. Nov 16th, 2024

न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी व स्टाफ जयपुर पहुंचे, तीन दिन तक रहेंगे क्वारेंटाइन

जयपुर 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच जयपुर में खेला जाएगा। इसी मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम के कुछ खिलाड़ी व अन्य सदस्य मंगलवार देर रात जयपुर पहुंच गए।

जयपुर में एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे सीधे मेरियट होटल पहुंचे। नियमों के अनुसार अब इन खिलाड़ियों को तीन दिन तक होटल के कमरे में क्वारंटाइन रहना होगा। बताया जा रहा है कि शेष खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप मैच के बाद जयपुर आएंगे।

एयरपोर्ट से होटल के लिए क्रिकेट टीम के सदस्य।
एयरपोर्ट से होटल के लिए क्रिकेट टीम के सदस्य।

जयपुर में पहला मैच

यह पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा जो कि जयपुर में खेला जाएगा। इसके लिए राजस्थान क्रिकेट संघ जोर-शोर से तैयारियों में लगा है। पिच भी लगभग तैयार हो चुकी है। पिच क्यूरेटर तापोश चटर्जी ने कहा, मैच सेंटर विकेट पर कराया जाएगा। इसके लिए हम पिछले काफी समय से तैयारी कर रहे हैं। फाइनल ड्रेसिंग के अलावा विकेट तैयार है।

एयरपोर्ट से बस में बैठकर होटल जाते खिलाड़ी।
एयरपोर्ट से बस में बैठकर होटल जाते खिलाड़ी।

आयोजन समिति की बैठक

17 नवंबर को होने वाले टी-20 मैच की आयोजन समिति की बैठक बुधवार शाम 4 बजे आरसीए एकेडमी पर आयोजित की जाएगी। बैठक में मैच के हर पहलू पर विचार किया जाएगा। मैदान से लेकर दर्शकों के प्रवेश व अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *