Sun. Nov 17th, 2024

बेहतर चिकित्सा सुविधा के निर्देश:अस्पताल में चिकित्सकों के अवकाश को किया रद्द

पोकरण उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े उप जिला अस्पताल में लड़खड़ाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार की दोपहर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहु पहुंचे। उन्होंने मंगलवार को अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़, चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनिल गुप्ता उपस्थित थे। सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान वार्डों की व्यवस्थाओं की जांच की।

जिसमें जगह जगह गंदगी और पलंग पर लगे बिस्तरों पर बैडशीट नहीं मिली। इसके साथ ही कई जगहों पर वार्डों की स्थिति काफी खराब मिली। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।

सीएमएचओ डॉ. कुणाल साहु ने मंगलवार को उप जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिसमें काफी अनियमितताएं भी पाई गई। उन्होंने अस्पताल में चल रहे टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ऑनलाइन टीकाकरण के बारे में भी जानकारी ली। वहीं उन्होंने अस्पताल में दवाईयों के स्टोर का भी निरीक्षण किया।

जिसमें उन्होंने स्टोर में रखी दवाईयों व अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी ली। वहीं उन्होंने सभी चिकित्साकर्मियों को सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों के बढ़ रहे प्रकोप के बाद भी चिकित्सकों के अवकाश पर जाने की खबर दैनिक भास्कर के जैसलमेर पोकरण संस्करण में प्रकाशित होने के बाद सीएमएचओ उप जिला अस्पताल पहुंचे।

उन्होंने अस्पताल में सभी चिकित्सकों के अवकाश को रद्द करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने बताया कि हाल ही में बढ़ रहे डेंगू और मौसमी बीमारियों के प्रकोप के चलते आमजन को पूर्ण चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाए। ऐसे में चिकित्सकों के अवकाश को रद्द किया गया है।

सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में लम्बे समय से बंद पड़े आईसीयू वार्ड को खोलकर उसे जनरल वार्ड में तब्दील करने के निर्देश दिए। साथ ही उप जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को वार्ड में भर्ती कर उन्हें सुविधा उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को गलियारे में भर्ती नहीं कर आईसीयू वार्ड को जनरल वार्ड बनाकर वहां पर मरीजों को भर्ती किया जाए। ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो।

सीएमएचओ ने अस्पताल में रक्त संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पिछले लम्बे समय से पोकरण अस्पताल में रक्त संग्रहण केन्द्र बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रहीथी। जिसके चलते सीएमएचओ द्वारा अस्पताल में रक्त संग्रहण केन्द्र को पुन: तैयार करवाया गया।

साथ ही इसका निरीक्षण कर जल्द ही इसे शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों के बैठने की व्यवस्था को भी सुचारू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती 20 मरीजों पर एक नर्सिंग स्टाफ को लगाने के भी निर्देश दिए। ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *