Mon. Nov 18th, 2024

शिविर आयोजन:प्रशासन गांवों के संग शिविर में चार पढ़ियों के बाद मिला जमीन की खातेदारी का हक

आडेल की ग्राम पंचायत छोटू में साेमवार प्रशासन गांवों के संग शिविर आयाेजित किया गया। शिविर प्रधान लहरों देवी बेनीवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार बन्नाराम चौधरी, बीडीओ सुमेरसिंह, नायब प्रेमाराम राजपुरोहित, सरपंच केलम देवी विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी हरीश सारण, पटवारी गिरधारीराम बटेसर, हनुमानराम विश्नोई, चेतनराम बेनीवाल, प्रधानाचार्य धर्मवीर रोज, मोहनलाल विश्नोई के सानिध्य में आयोजित हुआ।

चुतराराम ने बताया कि सेटलमेंट के बाद बटवारा नहीं होने के कारण काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। शिविर में सेटलमेंट के बाद पहली बार चार पीढ़ियों का बंटवारा हुआ। बंटवारे के बाद सभी भाइयों ने प्रशासन और सरकार का धन्यवाद किया। शिविर में नाम शुद्धीकरण, जॉब कार्ड, पेंशन कार्ड, बिजली न्यू कनेक्शन, पेंशन, पीपीओ सहित अन्य कई कार्य किए गए।

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि नगाराम बेनीवाल, सरपंच प्रतिनिधि हड़मानराम गोदारा, रीडर लक्ष्मीनारायण, सहायक विकास अधिकारी गंगाविष्णु विश्नोई, कानूनगो प्रतापाराम गोदारा, श्रवण कुमार विश्नोई, शिक्षा अधिकारी डाॅ.मनसिंह चौधरी, पीईओ धर्मवीर रोज, श्रीराम गोदारा, एडवोकेट चिमनसिंह चौधरी, भजनलाल गोदारा, जगदीश विश्नोई, किशन गोदारा, बाबूराम महिया, केवलचंद सारण, टीकूराम मेघवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी व ग्रामीण माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *