दवा फैक्ट्री के मालिक ने अपनी ही कंपनी के तीन कर्मचारियों के खिलाफ धोकाधडी का मामला दर्ज कराया
ग्वालियर। दवा फैक्ट्री के मालिक ने अपनी ही कंपनी के तीन कर्मचारियों के खिलाफ 91 लाख रुपये का लगभग अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कराया है। फरियादी से इस संबंध में पुलिस मांगे हैं। कंपनी का मालिक का आरोप है कि आरोपित उनके ब्रांड की नकली दवाएं बनाकर बेच रहे थे। हजीरा थाना पुलिस आरोपितों की तलाश करने के साथ मामले की जांच कर रही है।
जीवाजी गंज निवासी सुनील माहेश्वर की इंडस्ट्रियल एरिए में दवाओं के निर्माण की कंपनी है। उनकी कंपनी राहुल क्षेत्रपाल हिमाचल, जम्मू-कश्मीर सहित अन्य क्षेत्रों में दवाओं की सप्लाई करता है। मनोज शर्मा फैक्ट्री में मैनेजर है और नकुल सेठी उनका सहयोगी है। फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को बताया कि राहुल ने 91 लाख रुपये की दवाओं की मार्केट में सप्लाई कर भुगतान नहीं किया। नकुल उनकी कंपनी के स्टीकर व अन्य पैकिंग का सामान प्रिंट कराकर बाजार में सप्वाई कर रहा था। जब फैक्ट्री मालिक को इस बात का पता चलने पर तीनों को बुलाकर बात की। फरियादी का आरोप है कि आरोपितों ने अपनी गलती मानने की बजाए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। हजीरा थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हजीरा थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपितों को तलाश करने के साथ-साथ पूरे मामले की पड़ताल कर वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है। गबन के आरोप में फक्ट्री मालिक से बिल भी मांगे गए हैं।