Sat. Nov 16th, 2024

साइबर ठगों के जमकर शिकार बन रहे देहरादून के लोग , यहाँ 2 युवतियां बनी शिकार लाखों गवाएं

देहरादून: साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलो में ठगों ने दो युवतियों के खाते से एक लाख 65 हजार रुपए निकाल लिए। कैंट कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता श्रेया गुप्ता निवासी कौलागढ़ ने बताया कि 30 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने उनकी मां के नंबर पर फोन करके बताया कि मैं पंडित जी बोल रहा हूं और पूजा-पाठ करने उनकी कालोनी में आता-जाता रहता हूं।

आरोपित ने बताया कि उसका गूगल पे काम नहीं कर रहा है जिस कारण वह रुपए का लेनदेन नहीं कर पा रहा है। शातिर ने युवती से कोई ऐसा नंबर देने को कहा जिस पर गूगल पे चल रहा हो। उसने कहा कि मैं आपके खाते में रुपये डलवा रहा हूं, जो आप मुझे बाद में दे देना। ऐसे में युवती ने अपना व अपने पिता का नंबर दे दिया। आरोपित ने दोनों नंबरों पर रुपए भेजने के बजाए 50-50 हजार रुपए निकाल लिए। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर एश्वर्या पाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *