जगतपुरा पेयजल प्रोजेक्ट में कनेक्शन महंगा:410 करोड़ खर्च; 1.5 लाख का लक्ष्य, सिर्फ 3700 मकानों तक पहुंचा पानी
जयपुर जलदाय विभाग ने जगतपुरा क्षेत्र के डेढ़ लाख मकानों-फ्लैट्स में पेयजल कनेक्शन देने के प्रोजेक्ट पर 410 करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन कनेक्शन का चार्ज अन्य इलाकों से ज्यादा होने के कारण पानी 3700 मकानों तक ही पहुंच पाया है। डिमांड नोटिस में राशि देखकर आवेदक बैकफुट पर आ रहे हैं।
जगतपुरा व आसपास के क्षेत्र की 50 कॉलोनियों को बीसलपुर प्रोजेक्ट से पानी देने के लिए 2013 में पॉलिसी प्लानिंग कमेटी ने स्कीम स्वीकृत की थी।
टेंडर विवाद और काम की धीमी गति के बाद विभाग ने पिछले साल काम पूरा कर कनेक्शन देना शुरू किया मगर कनेक्शन की रेट सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तौर पर तय कर दी। एक कनेक्शन 20 से 30 हजार रुपए तक पड़ रहा है। एक हजार वर्गफीट के फ्लैट में कनेक्शन के 25 हजार रुपए देने पड़ रहे हैं।
रीसाइकिल प्लांट की शर्त: मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों में वाटर रीसाइकिल प्लांट होने की अनिवार्यता है जबकि शहर के दूसरे इलाकों में यह शर्त नहीं है। हालांकि जेडीए के बायलॉज में इसका प्रावधान नहीं है।
कनेक्शन का महंगा नियम
यह है पूरे शहर में पेयजल कनेक्शन का सामान्य नियम
क्षेत्र में कनेक्शन के लिए आवेदन कम आ रहे हैं। कनेक्शन को लेकर चार्ज व रीसाइकिल प्लांट की दिक्कत का समाधान करवाया जा रहा है। -नितिन जैन, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग