Sun. Nov 17th, 2024

प्रशासन गांव के संग अभियान:संभागीय आयुक्त की हिदायत, शिविरों में जन समस्याओं का मौके पर ही करें निराकरण

करौली संभागीय आयुक्त पीसी वैरवाल ने कहा कि सरकार द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान कराने के साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान शुरू किया है इसके लिए ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में मौके पर ही संबन्धित विभाग के अधिकारियों से समस्याओं के समाधान की कार्यवाही कराए इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मासलपुर में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में संभागीय आयुक्त पीसी बैरवाल और जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने एक एक व्यक्ति की समस्या को लेकर संबन्धित विभाग से चर्चा की व मौके पर ही समाधान कराने की कार्यवाही कराई। शिविर में संभागीय आयुक्त ने एक विभाग से संबन्धित कामकाज को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली।

इस अवसर पर पेंशन, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना के गेंहूं वितरण व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा, कृषि विभाग की योजनाओं, पेयजल और बिजली की व्यवस्था पर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के बाद संबन्धित विभाग के अधिकारियों से व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सरपंच शिवानी लवानिया ने मासलपुर में आबादी भूमि के विस्तार की मांग की। कांग्रेस के कैलाश महेरा ने मासलपुर पंचायत समिति के भवन के लिए भू्मि आबंटन तहसील कार्यालय के आसपास कराने के लिए ज्ञापन दिया। मासलपुर के ग्रामीणों ने मासलपुर में बिजली आपूर्ति ठप होने पर एफआरटी की टीम के समय पर नहीं आने की शिकायत की।

इस पर कलेक्टर ने बिजली निगम के अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ मासलपुर में एफआरटी की व्यवस्था के निर्देश दिए है। शिविर में 20 प्रधानमंत्री आवास योजना, 40 आबादी भूमि में पटटा, 50 जॉबकार्ड बनाए गए जबकि 195 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और 61 शौचालयों के लिए अनुदान राशि स्वीकृत की गई। शिविर में एसडीएम धीरेंद्र सौनी, मासलपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्रीराम मीना, भुवनेन्द्र भारद्धाज, हरी सिंह मीना, राजेन्द्र लवानिया, मुकेश डागुर, लक्ष्मणसिंह डागुर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *