Thu. May 1st, 2025

योजनाओं से लाभांवित:शिविरों में लोगों को योजनाओं से लाभांवित किया

चूरू प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत थिरपाली बड़ी में शिविर लगा। सरपंच अन्नू लांबा की अध्यक्षता में हुए लगे शिविर में प्रधान विनोद देवी पूनिया, एसडीएम पंकज गढ़वाल, तहसीलदार कमलेश, विकास अधिकारी अमरजीतसिंह बाबल, पंस सदस्य संतोष कंवर, वीडीओ विप्रा व शिविर प्रभारी देवेंद्रसिंह ने 51 लोगों को पट्‌टे वितरित किए। गिरदावर जितेंद्र महला, पटवारी अंकित, सुनील कुमार, मुकेश कुमार व राजस्व टीम ने आठ खाता विभाजन तक 29 व्यक्तियों को लाभांवित किया। इधर, नगरपालिका की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्रेरणा पब्लिक स्कूल में वार्ड 13 व 14 के शिविर लगाया गया। ईओ प्रियंका बुडानिया ने बताया कि पालिकाध्यक्ष रजिया गहलोत व अभियान प्रभारी सुग्रीमसिंह की मौजूदगी में लगे शिविर में पट्‌टापूर्नवेद के दो, कृषि भूमि के दो पट्‌टे आबंटित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *