क्रय विक्रय:पशु आहार खरीद तीनों क्रय विक्रय समितियों को आउटलेट संचालित करने के दिए निर्देश
बांसवाड़ा राजफैड जयपुर की प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा ने गुरुवार को जिले की तीनों क्रय विक्रय सहकारी समितियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीद केन्द्र संचालित करने की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की।
बांसवाड़ा जिले में उड़द खरीदने के लिए संभावित केन्द्र हो तो इसकी सूचना अतिशीघ्र भिजवाने के लिए निर्देश दिए। तीनों क्रय विक्रय सहकारी समितियों द्वारा किए जा रहे व्यवसाय पर विस्तृत चर्चा कर व्यवसाय संवर्धन के तहत बफर स्टॉक के लिए प्रस्ताव राजफैड जयपुर को भेजने, राजफैड से पशु आहार का क्रय कर तीनों समितियों को अपने आउट लेट संचालित करने काे भी कहा गया।
सीसीबी एमडी अनिमेष पुरोहित ने जिले में खाद की उपलब्धता व आवश्यकता के क्रम में राजफैड से डीएपी और एसएसपी आपूर्ति के लिए प्रबंध संचालक से अनुरोध किया। बैठक में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बांसवाड़ा परेश पंड्या, मुख्य व्यवस्थापक क्रय विक्रय सहकारी समितियां लि., परतापुर कमल कुमार बाथवी, मुख्य व्यवस्थापक बागीदौरा विक्रमसिंह डाबी उपस्थित रहे।