ग्राम व वार्ड सभाएं आज:मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम व वार्ड सभाएं आज
चूरू मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाएं व शहरी क्षेत्रों में वार्ड सभाएं होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बताया कि एक नवंबर को प्रारूप प्रकाशन के साथ संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू हुआ। 30 नवंबर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। अभियान के तहत जिन युवाओं की उम्र एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत 13 नवंबर व 20 नवंबर शनिवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम व वार्ड सभाएं होंगी। बैठक में अधिकृत अधिकारी बीएलओ उपस्थित रहेगें तथा मतदाता सूची के पठन के बाद मौके पर ही पात्र युवाओं से आवेदन प्राप्त करेंगे। अभियान के तहत 14 व 21 नवंबर रविवार को विशेष तिथियां निर्धारित की गई है। इस दिन बीएलओ सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे। सुजानगढ़ | 13 व 20 नवंबर को सभी बूथों पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम होगा। आयुक्त सोहनलाल नायक ने बताया कि इस कार्यक्रम में वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाकर मतदाता सूचियों का पठन व सत्यापन करवाया जाएगा। 1-1-2022 तक 18 वर्ष के सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने का कार्य किया जाएगा। रतनगढ़ | मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूचियों के पठन का कार्यक्रम 13 नवंबर व 20 नवंबर को होगा। कार्यक्रम के अनुसार वार्ड सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। तारानगर | तारानगर विधानसभा क्षेत्र में नवीन मतदाता सूची को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभा व शहरी क्षेत्र में वार्ड सभा के माध्यम से मतदाता सूची का पठन किया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मोनिका जाखड़ ने बताया कि 13 व 20 नवम्बर को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा व शहरी क्षेत्र में वार्ड सभाएं कर मतदाता सूची का पठन किया जाएगा। इसके बाद 14 व 21 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र के सभी 269 बूथों पर बीएलओ सुबह 9 से सांय 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे। जो मतदाताओं की आपत्तियों को प्राप्त करते हुए नाम हटाने, जोड़ने व संशोधन संबंधित कार्यवाही करेंगे।