Sun. Nov 17th, 2024

पांचवेें दिन 12 प्रतियोगिताएं हुईं:65वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सीकर ने जीते 12 मेडल

सीकर एनएच 52 स्थित स्वामी शिक्षण संस्थान भढ़ाढ़र सीकर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रही 65वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के पांचवेें दिन 12 प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें सीकर के नाम सात गोल्ड सहित कुल 12 मेडल रहे। प्रतियोगिता संयोजक चन्द्रशेखर कौशिक ने बताया कि 17 वर्ष बालक वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में सीकर के मंथन चौधरी ने गोल्ड मेडल, यश तिवाड़ी ने सिल्वर मेडल व काेटा के आर्य शर्मा ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया।

100 मीटर बेस्ट स्ट्राॅक में सीकर के मानसिंह ने गोल्ड मेडल जीता। बालिका वर्ग में मेडले रिले में मनस्वी सुखवाल, माही चौहान, साक्षी धाकड़, शौर्या राणावत ने गोल्ड मेडल, हर्षिता, रितु, तमन्ना सांगवान, दीपिका ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया। 19 वर्ष बालक वर्ग में 100 मीटर बेस्ट स्ट्राॅक में सीकर के अभिषेक कुमार ने ब्राॅन्ज मेडल, बालिका वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में सीकर की कुसुम कुमावत ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस दाैरान एडीएम धारासिंह मीणा, संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, पर्यवेक्षक मनफूल सिंह, सलेक्टर राधेश्याम टेलर, सुरेन्द्र सोनी, प्रधानाचार्य सोहनलाल भास्कर, अरविंद भास्कर, शिशुपाल सिंह एवं व्याख्याता अशोक मूंड, श्रवण शर्मा, विजय भगत, राकेश सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *