Sat. Nov 16th, 2024

प्रशासन शहरों के संग:अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने पट्‌टे वितरित किए, लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के अधिकारियों को निर्देश दिए

चूरू अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी ने शुक्रवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने नगरपालिका में अभियान की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। अिधकारियों को शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। नगरपालिका कार्यालय में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गौरी, एसडीएम पंकज गढ़वाल, पालिकाध्यक्ष रजिया गहलोत व सेवानिवृत्त एएसपी नियाज मोहम्मद ने 7 कृषि भूमि के पट्‌टे, 3 पुर्नवेद के पट्‌टे वितरित किए। इस मौके पर पार्षद हैदर अली, महेंद्रसिंह परिहार, पार्षद हबीब भाटी, पार्षद अब्दुल रहमान अादि माैजूद रहे। इधर, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत गुलपुरा के आईटी केंद्र पर शिविर लगा। सरपंच जयसिंह पूनिया की अध्यक्षता में हुए शिविर का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी तथा जिप के सीईओ रामनिवास जाट ने निरीक्षण किया। बीडीओ अमरजीतसिंह बाबल ने बताया कि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गौरी, एसडीएम पंकज गढ़वाल, तहसीलदार कमलेश, विकास अधिकारी अमरजीतसिंह, राजेंद्र कालरी, पंस सदस्य राजेंद्र धनखड़, सरपंच जयसिंह पूनिया, समाजसेवी कृष्ण धनखड़ अादि ने 59 पट्‌टे वितरित किए। शिविर में पालनहार के 2 आवेदन तथा खाता विभाजन के 8 मामलों का निस्तारण किया गया। सहायक कृषि अधिकारी राजवीरसिंह मितड़ ने बताया कि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड राजवीरसिंह व रामप्रसाद शर्मा को प्रदान किए। चूरू | प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति की ओर से ग्राम पंचायत नाकरासर में शिविर लगा। कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने ग्रामीणों को पट्‌टे प्रदान किए। विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया। अधिकारियों-कर्मचारियों से शिविर में दी जा रही सुविधाओं व सेवाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार ने इस अभियान के रूप में उन्हें एक अच्छा मौका दिया है, जब सभी विभाग उनके गांव में आकर योजनाओं का लाभ दे रहे हैं तो ग्रामीणों को जागरूक होकर इन विभागीय सेवाओं का लाभ लेना चाहिए। पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा व पूर्व जिप सदस्य मोहनलाल आर्य ने भी संबोधित किया। शिविर प्रभारी एसडीएम राहुल सैनी ने शिविर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान बीडीओ आनंद शर्मा, तहसीलदार धीरज झाझडिया, नायब तहसीलदार पृथ्वीसिंह मौर्य, सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। रतनगढ़ | कुसुमदेसर गांव में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 102 लोगों को पट्‌टे वितरित किए गए तथा 47 लोगों का खाता विभाजन हुआ। बीडीअाे दिलीप कुमार ने बताया कि 111 लोगों के आधार कार्ड, 103 लोगों का नामांतरण, 207 लोगों की रिकॉर्ड दुरुस्ती, 78 लोगों को जाति, मूल, हैसियत, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, सात लोगों को पालनहार योजना से जोड़ा गया। विधायक अभिनेष महर्षि, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, पीसीसी सदस्य रमेशचंद्र इंदौरिया ने शिविर में ग्रामीणों से चर्चा की। समाजसेवी पवनसिंह राठौड़ ने आभार जताया। इस दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार, जिला परिषद सदस्य संतोष तालणिया, सरपंच अनिता कंवर, सुरेंद्र हुड्‌डा, सज्जन बाटड़, भानीराम मेघवाल, रामलाल भींचरी, गंगाधर थालोड़ अादि माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *