Sat. Nov 16th, 2024

चिरंजीवी योजना:राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम जारी

राजसमंद ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श व उपचार देने के उद्देश्य से गांव स्तर पर मुख्यमंत्री निराेगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का 15 नवंबर से 18 मार्च 2022 तक कार्यक्रम घाेषित किया है। इसके लिए कलेक्टर अरिवंद कुमार पाेसवाल ने पंचायतवार कार्यक्रम जारी किया। प्रतिदिन जिले में तीन शिविर लगेंगे।

जिले में नवंबर में 33 शिविर लगेगे, जिसमें 15 को ग्राम पंचायत कोटड़ी, कालागुमान व गजपुर में, 16 को आगरिया, आंजना, उनवास में, 17 को भावा, लाखागुड़ा, तलादरी में, 18 को खड़बामनिया, बरार व सांयों का खेड़ा में, 22 को बीकावास, कांकरोद, रीछेड़ में, 23 को आत्मा, शेखावास व बामनहेड़ा में, 24 को सादड़ी, अजीतगढ़ व पीपाड़ा में, 25 को ओलना खेड़ा, कालेसरिया, झालों की मदार, 26 को तासोल, दिवेर व सेवंत्री में, 29 को गवारड़ी, डूंगा जी गांव व कोठारिया में, 30 नवंबर को सिंयाणा, सांगावास व कोयल में स्वास्थ्य शिविर लगेंगे।

दिसंबर में 66 और जनवरी में 54 शिविर लगेंगे

1 दिसंबर को बड़ारड़ा, सारोठ व मचींद में, 2 को कुंडिया, बग्गड़ व कड़िया में, 3 को राछेटी, पारड़ी व कुंठवा में, 6 को वणाई, बोरवा व उमरवास में, 7 को ओड़ा, छापली व टांटोल, 8 को लिकी, स्वादड़ी व पीपला में, 9 को बामणटूकड़ा, बली जस्साखेड़ा व धांयला खमनोर में, 10 को जवासिया, कालादेह व जनावद, 13 को जेतपुरा, नराणा व भैसाकमेड़, 14 को बिनोल, पीपलीनगर व कांकरवा, 15 को काबरा, कुशलपुरा व खमनोर, 16 को साकरड़ा, कुन्दवा व मानावतों का गुड़ा, 17 को खटामला, लसाड़िया व गांव गुड़ा में, 20 को सिन्देसर कला, खीमाखेड़ा व कालींजर, 21 को दोवड़ा, लसानी, फतेहपुर, 22 को बोरज, ठीकरवास व बडग़ांव, 23 को सांसेरा, बार व शिशोदा में, 24 को पनोतिया, सोहनगढ़ व अंटालिया में, 27 को पसूंद, बघाना व मोलेला में, 28 को राजपुरा, समेलिया व कुंचोली, 29 को झोर, जीरण व गुंजोल में, 30 दिसंबर को कुंवारिया, काछबली व टाडावाड़ा में शिविर लगेंगे। 3 जनवरी को जीतावास, बरजाल व बड़ा भाणुजा में, 4 को गोवल, दोलपुरा व वरदड़ा में, 5 को केलवा, कुकड़ा व सलोदा में, 6 को गोगाथला, मण्डावर व थुरावड़ में, 7 को लोढियाणा, मियाला व बिजनोल में, 10 को घाटी, कुकरखेड़ा व धानीन, 11 को पीपली, बिलियावास व बागौल, 12 को सरदारगढ़, माद व बनोकड़ा में, 17 को भाणा, टोगी व सगरूण, 18 को गिलूंड, कुंवाथल व साथिया, 19 को गलवा, लगेतखेड़ा व नमाना में, 20 को एमडी, ताल व समीचा में, 21 को बनेडिय़ा, थानेटा व सेमल में, 24 को सेलागुड़ा सहित जगहों पर शिविर लगेंगे।

फरवरी में कुल 39 गांवों में लगेंगे शिविर
1 फरवरी को बामणीया कला, बालातों की गुआर, उपली ओडन, 2 को जिलोला, नरदास का गुड़ा, आंतरी, 3 को सांगठकलां, डूंगरखेड़ा व कोशीवाड़ा, 4 को कुरज व गढ़बोर, 7 को घोसुंडी व नेड़च, 8 को राज्यावास व ओलादर, 9 को सकरावास व केसूली, 10 को खाखरमाला व कणुजा, 11 को जुणदा सहित स्थानों पर पूरे माह शिविर लगेंगे। वहीं मार्च में 22 शिविर लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *