Sat. Nov 16th, 2024

मतदाता सूची:जिले में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम आज से

दौसा जिले में निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 13 व 20 नवम्बर को सभी विधानसभा क्षेत्रों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा व वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने बताया कि वार्ड सभा आयोजन के लिए निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विकास अधिकारी व नगरपरिषद, नगरपालिका के अधिकारियों के साथ वार्ड सभा व ग्राम सभाओं के कार्यक्रम को अन्तिम रूप प्रदान करेंगे। अधिकृत प्रतिनिधि मृत व्यक्तियों की सूची के साथ उपस्थित रहेंगे व बैठक के आयोजन की पूर्ण व्यवस्था करेंगे। अगले दिन पर्यवेक्षक के माध्यम से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय को प्रेषित की जाएगी। सूचना निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार गूगल शीट के दिए गए लिंक पर तत्काल अंकित करेंगे। वार्ड सभा की बैठकों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया जाएगा। बीएलओ को ऑनलाइन/ऑफलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। वार्ड सभा व ग्राम सभा की बैठकों में वोटर हेल्पलाइन एप, चुनाव पाठशाला, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाता विशेष योग्यजन को मतदान के समय पोस्टल बैलेट के माध्यम आयोग द्वारा प्राप्त मताधिकार की जानकारी दी जाए। वार्ड सभाओं में मौके पर ही मृत व्यक्तियों को चिह्नित कर नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *