Sat. Nov 16th, 2024

फतेहपुर, माउंट आबू में सीजन की सबसे सर्द रात:पारा 5 डिग्री से भी नीचे आया, 9 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम; रबी की फसल के लिए अच्छा सीजन

जयपुर राजस्थान में अब सर्दी के तेवर तेज होने लगे है। बीती रात सीकर का फतेहपुरा एरिया हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ज्यादा ठण्डा रहा। माउंट आबू और  फतेहपुर में बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। इन दोनों ही जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। माउंट आबू में तो सर्दी के कारण मैदानों में ओस पड़नी शुरू हाे गई। इन दो शहरों के अलावा राजस्थान के 33 में से 9 जिले ऐसे रहे जहां कल रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा।

हिल स्टेशन माउंट आबू में कल रात न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और फतेहपुर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। माउंट आबू में सुबह गाड़ियां, खेल मैदान में ओस की चादर से ढके नजर आए। फतेहपुर में भी कमोबेश यही स्थिति देखने को मिली। फतेहपुर एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन प्रो. शीशराम ढाका की मानें तो राजस्थान में सर्दी बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा रबी की फसल को होगा। गेंहू, सरसों, जौ, चना और मटर की फसल के लिए काफी उपयोगी है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 51 फीसदी से ज्यादा रकबे पर रबी की फसल बोई जा चुकी है और 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान रहता है तो यह इन फसलों के लिए काफी अच्छा है। जोधपुर, बीकानेर, नागौर बेल्ट में इसबगोल के लिए भी तापमान कम होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अगर 20-25 दिन के बाद अगर एक बार मावठ हो जाए तो वह इन फसलों के लिए अमृत के समान होगी।

रात में चलने लगी सर्द हवाएं
राजधानी जयपुर, एज्यूकेशन सिटी कोटा, पर्यटन नगरी उदयपुर समेत कई बड़े शहरों में सर्दी तेज होने लगी है। जयपुर में तो रात में सर्द हवाएं भी शुरू हो गई। कोटा, बारां, बूंदी समेत हाड़ौती बेल्ट में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। जयपुर में आज रात न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं चित्तौड़गढ़, जालौर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा।

रात के साथ-साथ दिन भी होने लगे ठण्डे
राजस्थान के रात के साथ-साथ अब दिन भी ठण्डे होने लगे है। अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से भी नीचे रहने लगा है। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, उदयपुर, चूरू, करौली, टोंक, बूंदी समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने लगा है। जयपुर मौसम विभाग की माने तो 18 नवंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और कुछ जगहों पर तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। 19 नवंबर से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

ये रहा प्रदेश के प्रमुख शहरों तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
चित्तौड़गढ 29.1 7.5
चूरू 29.2 7.6
अलवर 26.9 8.2
भीलवाड़ा 26.4 8
सीकर 28.5 8.5
हनुमानगढ़ 28.4 8.4
उदयपुर 26.6 9.6
जालौर 31.1 9.7
जयपुर 28 12.6
अजमेर 27.8 12.2
कोटा 27.5 10.9
जैसमलेर 32 14.4
जोधपुर 30.2 13
बीकानेर 31.5 12.2
गंगानगर 30.1 10.9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *