राज्यस्तरीय साॅफ्टबॉल स्पर्धा आज से बूंदी में, प्रदेश की 68 टीमें और 1088 खिलाड़ियों में होगा मुकाबला
बूंदी सॉफ्टबॉल के गढ़ बूंदी में सोमवार से स्कूली टूर्नामेंट के तहत राज्यस्तरीय सॉफ्टबॉल मुकाबले शुरू हो रहे हैं। बूंदी में 19वर्षीय और 17 वर्षीय छात्र वर्ग की टीमें भिड़ेंगी। प्रदेशभर की टीमें सोमवार देर शाम तक बूंदी पहुंच चुकी थी। साथ ही शाम को कोच-मैनेजरों की बैठक हुई। 15 से 20 नवंबर तक चलनेवाले इस महा मुकाबले में प्रदेश के 33 जिलों की 68 टीमों के 1088 खिलाड़ी जोर-आजमाइश करेंगे।
नॉकआउट पद्धति से होनेवाले मुकाबलों में जो टीम मैच हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से टूर्नामेंट के पर्यवेक्षक व्याख्याता नवनीत जैन जावटी कलां होंगे। वहीं 8 सदस्यीय चयन समिति और 24 सदस्यीय निर्णायक मंडल होगा। इधर, 17 व 19 वर्ष वर्गीय राज्यस्तरीय छात्रा सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट सोमवार से पाली में शुरू होंगे, जिसमें भाग लेने बूंदी की टीमें रविवार को पाली पहुंच चुकी हैं।
इनसाइड स्टोरी : स्टेट लेवल के टूर्नामेंट के लिए महज 50 हजार का बजट
राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के लिए शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से महज 50 हजार रुपए का बजट मिला है। 33 जिले की 68 टीमें, 1088 खिलाड़ी, दर्जनों कोच, मैनेजर, निर्णायक, संचालन समिति के सदस्य, 6 दिनों की प्रतियोगिता, खेल ग्राउंड, खिलाड़ियों के ठहरने, खेल सामग्री, चिकित्सा व्यवस्था, विजेता टीमों को पुरस्कार सहित अन्य तैयारियों व खर्चों के लिए 50 हजार रुपए न के बराबर हैं। 50 हजार रुपए से ज्यादा तो विजेता टीमों को पुरस्कार पर ही खर्च हो जाता है। पूरे आयोजन का खर्च लाखों रुपए है। ऐसे में भामाशाहों से, आयोजन से जुड़े स्कूल, कर्मचारियों को जेब से पैसा देना पड़ता है।प्रति डाइट 50 रुपएएक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था 33 स्कूलों में की गई है। प्रति डाइट 50 रुपए में खाने की व्यवस्था की गई है। विजेता टीमों को पुरस्कार, शील्ड के लिए 55 हजार रुपए सेंड ऑनर्स ने दिए हैं।