दौरा:कलेक्टर की हिदायत, सीएम आ सकते हैं, शिविरों में प्रगति से अपडेट रहें अधिकारी
करौली कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 18 नवंबर को मुख्यमंत्री जिले का संभावित दौरा कर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित किसी भी शिविर का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए अधिकारी शिविरों मे दौरान अब तक किए कार्यों की सूचना के साथ अपडेट रहें।कलेक्टर सिहाग ने मुख्यमंत्री के करौली दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी 18 नवम्बर को अपनी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी एवं 2 अक्टूबर से अब तक किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहें।
इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति, स्कूल शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि विभाग, सूक्ष्म व लघु उद्योग, उद्योग विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग, आयोजना विभाग, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग, उच्च शिक्षा, वन एवं उर्जा विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की संपूर्ण जानकारी के साथ शिविर में उपस्थित रहें। इसके साथ ही उन्होंने शिविरों के दौरान हैल्प डेस्क स्थापित करने, बजट घोषणा से संबंधित पूर्ण जानकारी रखने, जिले में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट की पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पर विद्युत, कृषि, पशुपालन, आयुर्वेदिक, चिकित्सा, पीएचईडी, पंचायतीराज, समाज कल्याण, सहित अन्य विभागों के अधिक प्रकरण दर्ज होने पर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, कृषि विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, सीएमएचओ डॉ दिनेश मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र मीना, एसीपी विनोद मीणा, डीएसओ रामसिंह मीणा, जिला परिवहन अधिकारी धारा सिंह मीना, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक के.के मीना, आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक गोविंद शरण शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।