हिंडौली-नैनवां पेयजल प्रोजेक्ट:वर्कऑर्डर जारी, 2 माह बाद दिखने लगेगा काम
बूंदी हिंडौली-नैनवां चंबल पेयजल प्रोजेक्ट का वर्क आर्डर जारी हो गया है। एग्रीमेंट की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कांट्रेक्टर की ओर से कन्फर्मेशन सर्वे शुरू कर हो जाएगा। सर्वे को पूरा करने के बाद तैयार की जाने वाली डिजाइन को प्रोजेक्ट डिवीजन को दिया जाएगा। एप्रूव आने के बाद 973.84 करोड़ का पेजयल प्रोजेक्ट धरातल पर नजर आने लगेगा। प्रोजेक्ट की इस राशि में से 694 करोड़ के कार्यादेश जारी हुए हैं। इसके अलावा बिजली, रोड कटिंग आदि पर भी पैसा खर्च होना है।
वर्ष 2020-21 की मुख्यमंत्री बजट घोषणा में शामिल हिंडौली-नैनवां पेयजल प्रोजेक्ट खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मंत्री चांदना का हिंडौली-नैनवां विधानसभा क्षेत्र है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सबसे पहले आरोपी में 46 लाख लीटर रॉ वाटर को स्टोर करने के लिए जलाशय तैयार किया जाएगा। इसके बाद स्वच्छ जलाशयों के काम शुरू हो जाएंगे। इस परियोजना को जोन वाइज चालू कर दिया जाएगा, यानी जैसे-जैसे काम होता जाएगा इसके चालू करते जाएंगे।