Fri. Nov 15th, 2024

जोधपुर में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा बस टर्मिनल, 3 मंजिल में सुपर मार्केट, बैंक-रेस्त्रां भी, 123 चौपहिया व 226 दुपहिया हो सकेंगे पार्क

जोधपुर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा जोधपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा और आधुनिक बस टर्मिनल बनेगा। इसका शिलान्यास गत 6 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था। रोडवेज प्रवक्ता सुधीर भाटी ने बताया कि पुराने बस स्टैंड की जमीन को मिलाकर नया टर्मिनल बनेगा।

टर्मिनल के 4035 वर्गमीटर एरिया में ग्राउंड फ्लोर पर बोर्डिंग, 21 बस एलाईटिंग वेज, 7 बुकिंग काउंटर, 2 रिजर्वेशन काउंटर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफिस, मेडिकल शॉप, पुलिस पोस्ट और वर्टीकल कनेक्टिविटी के लिए 6 लिफ्ट व 5 एस्केलेटर बनाए जाएंगे। 4231 वर्गमीटर एरिया में 123 फोर और 226 टू व्हीलर्स और 75 ऑटो रिक्शा के लिए पार्किंग होगी।

रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर रोडवेज कार्यालय, 23 बेड का ड्राइवर्स रेस्ट रूम, 72 बेडेड मेल और 48 बेडेड फीमेल रेस्ट रूम, रिफ्रेशनमेंट रूम, केयर टेकर रूम और टॉयलेट्स होंगे। सैकेंड फ्लोर पर 4231 वर्गमीटर में 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्त्रां, प्ले जोन और थर्ड फ्लोर पर 4272 वर्गमीटर में 34 डबल बेडरूम का होटल, बैंक्वेट हॉल, रेस्त्रां क्लब एरिया आदि बनाए जाएंगे। 28.89 हजार वर्गमीटर में से 17.46 हजार वर्गमीटर में देश का पहला अत्याधुनिक बस स्टैंड बनेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *