Fri. Nov 15th, 2024

वनप्लस नॉर्ड 2 का पैक-मैन एडिशन:इसे 12GB+256GB कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया गया, कीमत 37,999 रुपए

वनप्लस ने नॉर्ड 2 स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन पैक-मैन लॉन्च किया है। इस फोन को खासतौर से गेमिंग यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। फोन के बैक कवर पर कुछ डॉट के साथ पैक-मैन थीम दी गई है। इसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 37,999 रुपए है। इसे वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स के साथ अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन के स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। वहीं, एंड्रॉयड 11 के साथ कंपनी के ऑक्सीजन ओएस 11.3 पर रन करता है। इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) प्लॉइड एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेनसिटी 1200-AI प्रोसेसर के साथ 12GB रैम मिलेगी। फोन में 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल सोनी IMX615 कैमरा लेंस दिया है। ये फ्रंट फेसिंग और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ आता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के साथ 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC, USB Type-C पोर्ट मिलेंगे। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4,500mAh बैटरी दी है, जो 65 वॉट वार्प चार्ज को सपोर्ट करती है। ये 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *