टेनिस डायरी: मेदवेदेव ने ज्वेरेव को हराया, सकारी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
गत विजेता रूस के डेनिल मेदवेदेव ने 2018 के विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की ओर एक कदम और आगे बढ़ाया। इस साल यूएस ओपन का विजेता बनकर करियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीतने वाले मेदवेदेव ने ज्वेरेव को 6-3, 6-7 (3), 7-6 (6) से हराया। मेदवेदेव ने इस मुकाबले में 14, जबकि ज्वेरेव ने 18 एस लगाए। मेदवेदेव शुरुआत से मैच में आक्रामक रहे और उन्होंने 3-0 की बढ़त ली
विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी ने पहला सेट आसानी से अपने नाम किया। दूसरे सेट में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला चला और ज्वेरेव ने वापसी करते हुए इस सेट को अपने नाम किया। निर्णायक सेट में फिर दोनों ने एक-दूसरे के सामने कठिन चुनौती पेश की, लेकिन मेदवेदेव ने टाईब्रेकर जीतकर मैच अपने नाम किया। मेदवेदेव रेड ग्रुप में शीर्ष पर हैं।
बेरेटिनी की जगह सिनर :
इस बीच, चोटिल मातेओ बेरेटिनी मंगलवार को एटीपी फाइनल्स से हट गए। उन्होंने इसकी जानकारी इंटरनेट मीडिया के जरिये दी। बेरेटिनी की जगह जेनिक सिनर को लिया गया है जिनका सामना पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज से होगा। बेरेटिनी इससे पहले रविवार को ज्वेरेव के खिलाफ मैच में चोटिल होने के कारण हट गए थे
अन्य मुकाबले में विश्व के पांचवें नंबर के टेनिस खिलाड़ी रूस के आंद्रे रूबलेव ने चौथे नंबर पर मौजूद ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को एटीपी फाइनल्स के ग्रीन ग्रुप मुकाबले में लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। इस जीत से रूबलेव विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक के साथ ग्रीन ग्रुप में शीर्ष पर आ गए हैं।
सकारी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
मारिया सकारी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अरिना सबालेंका को 7-6 (1), 6-7 (6), 6-3 से हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। चिकन इट्जा ग्रुप में राउंड राबिन प्ले के अंतिम दिन चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने सबालेंका के दो घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 19 डबल फाल्ट का फायदा बखूबी उठाया। ग्रुप में दूसरे क्वालीफायर के रूप में सकारी का मुकाबला अब फाइनल के लिए एनेट कोंटावेट से होगा।