मौसम अपडेट:उत्तर व पूर्वी हवा से 24 घंटे बाद बारिश होने के आसार
रायसेन बंगाली की खाड़ी से आने वाले उत्तर-पूर्वी हवाओं के प्रभाव से 24 घंटे बाद अंचल के मौसम में बदलाव आने वाला है । इन हवाओं के चलते 19 और 20 नवंबर को गरज चमक के साथ मावठा की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। उत्तर-पर्व से आ रही हवाओं के कारण दिन और रात के पारे में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
रात का पारा 9.5 डिग्री और दिन का पारा 27.4 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि उत्तर पूर्वी हवाओं की वजह से शहर में तेज ठंड अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है। 24 घंटे बाद 9से 14 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी।
उत्तर पूर्वी इन हवाओं से मावठा की बारिश की संभावना बनेगी। इस सप्ताह बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा। वहीं दिन में धूप न निकलने से दिन का तापमान भी कम हो सकता है। इस दौरान हल्की बारिश की भी संभावनाएं हैं, जिसके बाद मौसम के साफ होते ही ठंड बढ़ जाएगा।