Fri. Nov 15th, 2024

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन:सीकर के 3 शिक्षकों का सम्मान, 11 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सीकर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और नवाचार करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा शुरू किए गए शिक्षक सम्मान योजना के तहत तीसरे जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को फतेहपुर रोड स्थित राजकीय मारू स्कूल में हुआ। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा सीकर जिले के तीन शिक्षकों को 11 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

शिक्षा विभाग के सीडीपीओ रिछपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा पिछले 2 साल से उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है। इसके तहत राज्य स्तर 33 जिलों के तीन-तीन, जिला स्तर पर तीन और ब्लॉक स्तर पर तीन शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। पहले राज्य स्तर पर केवल 66 शिक्षकों का सम्मान किया जाता था, जिसे बढ़ाकर 99 कर दिया गया है। रिछपाल सिंह ने बताया कि राज्य में इस सम्मान से कुल 1101 शिक्षकों को सम्मानित किया जाता जाता है। जिसमें राज्य स्तर पर शिक्षकों को 11000 रुपए, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शॉल, जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 11000 रुपए, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शॉल और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 5100 रुपए, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शॉल देकर सम्मानित किया जाता है।रिछपाल ने बताया कि शिक्षकों के इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य यह है कि उन्हें अपने द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य और नवाचारों के लिए प्रोत्साहन मिले और साथ ही अन्य शिक्षकों को भी इससे प्रेरणा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *