Sat. Nov 16th, 2024

शिविरों में हुए काम:राजाहेड़ा में 125 लोगों को बांटे आवासीय, 275 लोगों को जॉब कार्ड बांटे, जन्म प्रमाण पत्र बांटे

करौली प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत राजाहेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच मूली देवी गुर्जर के अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 125 लोगों को आवासीय पट्टे वितरण किए गए वहीं 275 लोगों के जॉब कार्ड बने। सरपंच प्रतिनिधि तारा सिंह राजाहेड़ा द्वारा शिविर में पधारे अधिकारी और सरपंचों का माला पहनाकर और साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत राजाहेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित हुआ शिविर का शुभारंभ सरपंच मूली देवी और एसडीएम नादौती नरेंद्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में सुबह से ही भीड़ जमा हो गई। ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा शिविर में 125 लोगों को आवासीय पट्टे जारी किए गए और एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने और सरपंच मूली देवी ने लोगों को पट्टे वितरित किए।

शिविर में 275 लोगों के जॉब कार्ड बनाए गए ओर 300 बालकों के जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर में उपस्थित उपखंड स्तरीय अधिकारी और सरपंचों का सरपंच प्रतिनिधि तारा सिंह राजाहेड़ा द्वारा माला पहनाकर और साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। शिविर में एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार हरसहाय मीणा, विकास अधिकारी ऋषिराज राज मीणा, सरपंच मूली देवी, गुढ़ाचंद्रजी सरपंच प्रतिनिधि नत्थू सिंह राजावत, तिमावा पूर्व सरपंच हेमराज मीना, बाड़ा सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण बाड़ा राजपुर, हुक्म बंसल सहित जलदाय विभाग बिजली विभाग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग समाज सहित सभी विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *